Friday , March 29 2024 5:04 AM
Home / Spirituality / शास्त्र ज्ञान: खास दिनों में किया गया ऐसा भोजन करता है धन का नाश, क्या-कब न खाएं

शास्त्र ज्ञान: खास दिनों में किया गया ऐसा भोजन करता है धन का नाश, क्या-कब न खाएं

khana1* प्रतिपदा को कूष्मांड न खाएं क्योंकि उस दिन यह धन का नाश करने वाला होता है।
* द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) निषिद्ध है। तृतीया को परवल खाने से शत्रुओं की वृद्धि होती है।

* चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है।

* पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।

* षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुंह में डालने से नीच योनि की प्राप्ति होती है।

* सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है।

* अष्टमी को नारियल फल खाने से बुद्धि का नाश होता है।

* नवमी को लौकी न खाएं।

* दशमी को कलंबी शाक त्याज्य है।

* एकादशी को सेम खाने से पुत्र का नाश होता है।

* द्वादशी को पोई (पूतिका) खाने से पुत्र को परेशानी होती है।

* त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है।

* अमावस्या, पूर्णिमा, संक्रांति, चतुर्दशी और अष्टमी तिथि, रविवार, श्राद्ध और व्रत के दिन तिल का तेल निषिद्ध है।

* प्रतिपत्सु च कुष्मांडमभक्ष्यमर्थनाशनम्…ब्रह्मवैवर्तपुराण, ब्रह्म, 27/29-34)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *