Thursday , October 10 2024 5:47 PM
Home / Entertainment / Bollywood / जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर दिखेगी क्वीन कंगना-किंग खान की जोड़ी

जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर दिखेगी क्वीन कंगना-किंग खान की जोड़ी

14
मुंबई: बॉलीवुड की क्वीन कंगना राणावत सिल्वर स्क्रीन पर किंग खान शाहरूख खान के साथ रोमांस करती नजर आ सकती हैं। बॉलीवुड में काफी समय से चर्चा है कि कंगना रनौत निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म में काम करने जा रही हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में कंगना के आपोजिट शाहरुख खान मुख्य भूमिका में होंगे। कंगना ने कहा, ‘संजय सर ने मुझसे इस बारे में बात की है कि वह मुझे और शाहरुख को लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं लेकिन यह बातचीत अभी शुरुआती स्टेज पर है। ऐसा नहीं है कि मैं कल ही शाहरुख सर के साथ काम करनेवाली हूं।’

गौरतलब है कि भंसाली फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर काफी व्यस्त हैं। फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका निभा रही हैं। रानी पद्मावती अपनी खूबसूरती और साहस को लेकर प्रसिद्ध थीं। फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका रणवीर सिंह निभा सकते हैं।