Friday , April 19 2024 2:16 AM
Home / News / टैंक, तोप, मिसाइल, रॉकेट… दौलत बेग ओल्डी से मात्र 36 किमी दूर युद्धाभ्यास कर रहा चीन

टैंक, तोप, मिसाइल, रॉकेट… दौलत बेग ओल्डी से मात्र 36 किमी दूर युद्धाभ्यास कर रहा चीन

लद्दाख में जारी तनाव के बीच चीनी सेना देपसांग एरिया में महाविनाशक हथियारों के साथ युद्धाभ्यास करने में जुटी है। दावा किया जा रहा है कि चीनी सेना के युद्धाभ्यास का स्थान भारत के सबसे ऊंची हवाई पट्टी दौलत बेग ओल्डी से मात्र 36 किलोमीटर की दूरी पर है। अभ्यास वाले इलाके में पड़ी बर्फ को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि चीनी सेना ने इसे हाल में ही अंजाम दिया है।
PLA के युद्धाभ्यास का वीडियो हो रहा शेयर : इस युद्धाभ्यास का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें भीषण ठंड के बीच चीनी सेना PLA के जवान युद्धक तैयारियां करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान चीनी सैनिक टैंक, तोप, मल्टी रॉकेट लॉन्च सिस्टम और एंटी एयर डिफेंस गन का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं।
DBO से 36 किमी दूर चीन ने किया युद्धाभ्यास! : ओपन सोर्स इंटेलिजेंस @detresfa_ के ट्विटर हैंडल पर जारी वीडियो में दावा किया गया है कि चीनी सेना के युद्धाभ्यास वाली जगह भारत के सबसे ऊंचाई वाली एयरस्ट्रिप दौलत ओल्ड बेगी (DBO) से मात्र 36 किलोमीटर पूर्व में है। ऐसे में यह युद्धाभ्यास भारत के लिए खतरे की घंटी हो सकती है। बता दें कि चीन सीमा के पास स्थित दौलत ओल्ड बेगी पर चीन की पहले से ही नजर है। अभी कुछ ही दिन पहले भारतीय वायुसेना के चीफ राकेश सिंह भदौरिया भी इस एयरस्ट्रिप के दौरे पर गए थे।
दौलत बेग ओल्डी पर चीन की नजर : लद्दाख में भारतीय क्षेत्र के सबसे ऊंचे इलाके के रूप में मशहूर DBO चीन सीमा से मात्र 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। चीन से युद्ध के दौरान दौलत ओल्ड बेगी से भारतीय वायुसेना के मालवाहक जहाजों से लेकर लड़ाकू विमान इस हवाई पट्टी का उपयोग कर सकते हैं। 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान बनाई गई दौलत बेग ओल्डी की हवाई पट्टी को एयरफोर्स ने इन दिनों एक्टिव मोड में रखा हुआ है। यहां से रोज एयरफोर्स के कई हेलिकॉप्टर और जहाज टेकऑफ और लैंड कर रहे हैं।