Tuesday , April 16 2024 5:22 PM
Home / Off- Beat / बंदे ने मशहूर रेस्टोरेंट से ऑर्डर किया खाना, आधा खा लिया तो नीचे उछलता दिखा जिंदा मेंढक

बंदे ने मशहूर रेस्टोरेंट से ऑर्डर किया खाना, आधा खा लिया तो नीचे उछलता दिखा जिंदा मेंढक


जब लोग बाहर किसी रेस्टोरेंट में खाने की योजना बनाते हैं तो वे चाहते हैं कि खाना स्वादिष्ट हो और उनका ये अनुभव यादगार बन जाए। लेकिन भैया, जापान में एक शख्स के साथ कुछ ऐसा हुआ कि अब वो किसी रेस्टोरेंट से खाने लेने से पहले दस बार सोचेगा। दरअसल, शख्स ने एक रेस्टोरेंट से कप नूडल्स ऑर्डर किए थे जब उसने नूडल्स खाने शुरू किए तो उसे कप के अंदर एक जिंदा मेंढक उछलता हुआ दिखा। यह देखकर ना सिर्फ वह घबरा गया बल्कि उसका मन भी खराब हो गया। आप समझ सकते हैं कि आप कुछ स्वादिष्ट खा रहे हों और अचानक आपको उसमें कोई जिंदा जीव नजर आ जाए, तो आपका हाल क्या ही होगा।
जानिए क्या है पूरा मामला? – शख्स का नाम Kaito है, जिसने ट्विटर (@kaito09061) पर मेंढक वाले ‘कप नूडल्स’ की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते हुए इस घटना की जानकारी दी। वायरल क्लिप में हम एक हरे रंग के मेंढक Udon (डिश का नाम) पर तैरते हुए देख सकते हैं। बता दें, Udon एक जापानी डिश है, जिसे गेंहू के आंटे से बनाया जाता है। यह सामान्य नूडल्स से मोटे होते हैं और सब्जियों व मसाले वाले सूप के साथ परोसे जाते हैं। शख्स के ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 69 लाख व्यूज और 18 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, तमाम यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी। जहां कुछ ने कहा कि यह भयानक है, तो कईयों ने लिखा कि ऐसे कैसे हो सकता है। वैसे इस पूरे मामले पर आपका क्या कहना है? कमेंट में बताइए।
आधे से ज्यादा नूडल्स खाने के बाद दिखा मेंढक – बंदे ने अपने ट्विटर पर लिखा कि वह बिजनेस ट्रिप पर था। उसे देर हो रही थी तो वह मशहूर रेस्टोरेंस्ट Marugame Seimen से कप नूडल्स पैक करवाकर साथ ले गया। इस डिश को खाने से पहले शेक किया जाता है तो शख्स ने भी कप को अच्छे से हिलाया और लगभग उसने जब पूरे नूडल्स खत्म कर दिए तो उसने देखा कि कप में एक जिंदा मेंढक है। इसके बाद शख्स ने इसकी शिकातयत की, जिस पर रेस्टोरेंट ने शख्स से माफी मांगी और अपनी सफाई में कहा- सूप की पैकिंग के दौरान ये मेंढक अंदर चला गया होगा। वहीं शख्स ने लोगों को बाहर से खाना पैक करवाने के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी। उसने कहा कि बिना देखे खाना खाने का ऐसा अंजाम हो सकता है।