Friday , March 24 2023 5:36 AM
Home / News / अमरीकी मतदान-पत्र में हिंदी ने बनाई जगह

अमरीकी मतदान-पत्र में हिंदी ने बनाई जगह

5
वॉशिंगटन:अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव सिर्फ अमरीकियों के लिए ही नहीं ब्लकि वहां रहने वाले भारतीयों के लिए भी खास रहा।दरअसल अमरीका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में हिंदी को भी स्थान दिया गया।इसने भारतीयों को गौरव और सम्मान का जो अहसास कराया है उसे आसानी से भुलाया नहीं जा सकता है।अमरीका में रहने वाले भारतीय गर्व से फूले नहीं समा रहे थे जब उन्हें मतदान पत्र(बैलेट पेपर)में अपने देश की राष्ट्रभाषा देखने को मिली।

अमरीकी राष्ट्रपति के इस चुनाव में मतदान पत्र(बैलेट पेपर)पर अंग्रेजी,फ्रेंच और चीनी भाषा के साथ-साथ हिन्दी को भी स्थान दिया गया।गौरतलब है कि अमरीका में बोले जाने वाली भारतीय भाषाओं में हिन्दी ही सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है।2015 के आंकड़ों के मुताबिक,अमरीका में हिन्दी बोलने वालों की संख्या लगभग 6.5 लाख थी।आपको बता दें कि अमरीका के 45वें राष्ट्रपति चुने गए ट्रंप का भी भारत प्रेम छुपा नहीं हैं। ट्रंप ने अपने चुनावी प्रचार में पी.एम मोदी की तारीफों के पुल बांध दिए और इतना ही नहीं ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार में मोदी के नारे का ही इस्तेमाल किया जिसमें उन्होेंने नारा दिया था ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This