Saturday , April 20 2024 2:56 PM
Home / Uncategorized / बैंक अकाउंट खाली कर सकती हैं ये ऐप्स, आज ही स्मार्टफोन से कर दें डिलीट

बैंक अकाउंट खाली कर सकती हैं ये ऐप्स, आज ही स्मार्टफोन से कर दें डिलीट

Smartphone आने के बाद यूजर सिक्योरिटी एक बड़ा मुद्दा बन चुका है। हर कोई सेफ्टी के लिए मोबाइल ऐप्स को डिलीट करना चाहता है। स्मार्टफोन यूजर्स को हमेशा ऐप इंस्टॉल करने से पहले सोचना चाहिए। ऐसा नहीं करने की स्थिति में आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है। यही वजह है कि हर यूजर को काफी सतर्क रहने की जरूरत है। साथ ही स्मार्टफोन से आपको इन्हें आज ही डिलीट भी कर देना चाहिए-
Meta की तरफ से हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी। इसमें दावा किया गया था कि बहुत सारी ऐप्स यूजर्स का निजी डाटा इकट्ठा कर रही हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें गलत क्या है? लेकिन ये सारा निजी डाटा यूजर्स की इजाजत के बिना ही इकट्ठा किया जा रहा था। ऐसा करना बिल्कुल गलत है। हर ऐप को यूजर का डाटा इकट्ठा करने से पहले उसकी इजाजत लेना जरूरी होता है।
Play Store को लेकर भी Google लगातार काम कर रहा है। ऐसी सभी ऐप्स को हटाया जा रहा है जो यूजर के लिए सुरक्षित नहीं है। अगर आप भी सुरक्षित रहना चाहते हैं तो आपको आज ही मोबाइल फोन से ऐसी ऐप्स को हटा देना चाहिए। अगर आपको टिप्स दिए जाएं तो कोई भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी रेटिंग देख लेनी चाहिए। जिस ऐप की रेटिंग बहुत बेहतर हो, आपको उसे ही इंस्टॉल करना चाहिए।
इसके अलावा Play Store पर हर ऐप को लेकर रिव्यू भी दिए जाते हैं। हर यूजर ऐप को लेकर फीडबैक देता है। इसलिए जब भी आप कोई ऐप को इंस्टॉल करें तो काफी सावधानी बरतनी चाहिए। आपकी एक गलती की वजह से भारी नुकसान हो सकता है। हमेशा ऐप की रेटिंग और फीडबैक को देखकर ही इंस्टॉल करना चाहिए। गलती से कोई ऐप डाउनलोड होने के बाद भी आप इसे डिलीट कर सकते हैं। ऐसा नहीं करने पर आपकी निजी जानकारी चोरी तक भी हो सकती है।