Sunday , January 26 2025 9:21 PM
Home / Spirituality / हनुमान चालीसा के ये चौपाइयां बदल देंगी आपकी LIFE

हनुमान चालीसा के ये चौपाइयां बदल देंगी आपकी LIFE


हनुमान जी की साधना बहुत शुभ होती हैं। ज्योतिष में इनके कई चमत्कारी मंत्र बताए गए है, लेकिन सबसे ज्यादा हनुमान चालीसा को सबसे अधिक प्रभावकारी माना जाता है। परंतु क्या आप जानते हैं कि हनुमान चालीसा की कुछ चौपाइयां संपूर्ण चालीसा का फल मिलता है। इसके साथ ही जीवन में से सभी परेशानियां खत्म हो जाती हैं। तो आइए जानते हैं हनुमान चालीसा में शुरुआत से अंत तक बताए गए सफलता के सूत्रों के बारे में और इसके साथ ही जानेंगे हनुमान चालीसा से अपने जीवन में क्या-क्या बदलाव लाए सकते हैं।
श्रीगुरु चरन सरोज रज।
निज मनु मुकुरु सुधारि ।।

कंचन बरन बिराज सुबेसा ।
कानन कुंडल कुंचित केसा ।।

बिद्यावान गुनी अति चातुर ।
राम काज करिबे को आतुर ।।
सूक्ष्म रुप धरि सियहिं दिखावा।
बिकट रुप धरि लंक जरावा ।।

तुम्हरो मंत्र बिभीसन माना ।
लंकेस्वर भए सब जग जाना ।।

ज्योतिष के अनुसार जीवन में तरक्की पाने के लिए विनम्रता के साथ इसका जाप करें। इसके अलावा मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी का विधिवत पूजन करें इससे सभी प्रकार के कष्ट और क्लेश नष्ट हो जाते हैं। माना जाता है कि कुंडली में शनि के अशुभ प्रभाव दूर हो जाते हैं। इस उपाय को अपनाने से कुछ ही दिनों में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने लगते हैं।