Friday , March 29 2024 11:39 PM
Home / News / इस एंकर ने शैंपेन पीकर मनाया महारानी एलिजाबेथ की मौत का जश्न, बोले- आखिरकार नर्क में चली गई बूढ़ी औरत

इस एंकर ने शैंपेन पीकर मनाया महारानी एलिजाबेथ की मौत का जश्न, बोले- आखिरकार नर्क में चली गई बूढ़ी औरत


इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मौत से जहां एक तरफ पूरी दुनिया सदमें में हैं तो वहीं एंकर कुनेओ तालियां बजाकर महारानी की मौत पर खुशी जता रहा है। एंकर ने महारानी के लिए अपमानित शब्दों का इस्तेमाल किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एंकर का नाम सैंटियागो कुनेओ है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने एंकर को लेकर काफी नाराजगी जताई है।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एंकर एलिजाबेथ द्वितीय की मौत की खबर बताते हुए ताली बजा रहा है। उसके साथी एंकर भी ताली बजाकर खुशियां मना रहे हैं। महारानी का अपमान करते हुए एंकर कह रहा है कि सही व्यक्ति की मौत हो गई और बूढ़ी औरत आखिरकार नर्क में चली गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एंकर केवल ताली बजाकर खुशी ही नहीं मनाता बल्कि शैंपेन पीकर मौत का जश्न मनाता है। एंकर सैंटियागो महारानी की आलोचना करते हुए उनके लिए अपमानजनक शब्द बोल रहा है। एंकर का कहना है कि वो कई सालों से एलिजाबेथ की मौत का इंतजार कर रहा था।
96 वर्षीय महारानी उम्र संबंधी समस्याओं से पीड़ित थीं और उन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में स्कॉटलैंड में नयी प्रधानमंत्री लिज ट्रस की नियुक्ति सहित अपनी यात्रा में कटौती की थी। ब्रिटिश साम्राज्य के अंतिम वर्षों से सोशल मीडिया के युग में राजशाही का नेतृत्व करते हुए, वह दुनिया की सबसे अधिक मान्यता प्राप्त और सम्मानित शख्सियतों में से एक बन गईं। एलिजाबेथ द्वितीय छह फरवरी 1952 को अपने पिता किंग जॉर्ज षष्ठम की मृत्यु के बाद महारानी बनीं। अगले वर्ष वेस्टमिंस्टर एबे में उनका राज्याभिषेक हुआ। उनका 70 वर्षों का शासन महारानी विक्टोरिया के शासन काल से सात वर्ष अधिक था। उनके निधन के साथ ही ब्रिटेन के इतिहास में किसी शासक के सबसे लंबे समय तक किए गऐ शासन का अंत हो गया है।