Wednesday , June 18 2025 7:27 AM
Home / Lifestyle / ट्रैंड में आया Fluffy Nail Art

ट्रैंड में आया Fluffy Nail Art

2
लड़कियां अपने हाथों की खूबसूरती पर पूरा-पूरा ध्यान रखती हैं। वह फैशन के हिसाब से अलग-अलग तरह के नेल-आर्ट करवाती रहती हैं। आज हम आपको Pink Fluffy Nail Art के बारे में बताएंगे। यह नेल आर्ट दिखने में बेहद खूबसूरत लगता है। इस नेल आर्ट को आप आसानी से अपने घर में भी कर सकती हैं। इस न्यू नेल आर्ट से आपके नाखून सुंदर और स्टाइलिश दिखेंगे।

जरूरी सामान
– एक पिंक नेलपॉलिश
– एक बेस कॉट
– पिंक फ़्लॉकिंग पाऊडर (flocking powder)

कैसे करें
1. सबसे पहले अगर आपके नाखूनों पर कोई नेलपॉलिश लगी हुई है तो उसे हटा दें।
2. नाखूनों को थिनर की मदद से अच्छी तरह साफ कर लें।
3. अब नाखूनों पर पिंर नेलपॉलिश लगाएं और उसे सूखने दें।
4. जब पिंक नेलपॉलिश सुख जाए तब इसके ऊपर बेस कॉट लगाएं।
5. बेस कॉट लगाने के बाद नाखूनों पर flocking powder छिड़के। flocking powder की मदद से नाखून को पूरा कवर कर लें।
6. इसके बाद उंगली की मदद से पाऊडर को थोड़ा हल्के हाथ से दबाएं।
7. अब नाखूनों के आस-पास लगा पाऊडर कॉटन की मदद से साफ कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *