Saturday , March 30 2024 1:02 AM
Home / News / ट्रंप की बेटी इवांका बन सकती है राष्‍ट्रपति की सलाहकार

ट्रंप की बेटी इवांका बन सकती है राष्‍ट्रपति की सलाहकार

19
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में बड़ी भूमिका निभाने वाली डोनाल्‍ड ट्रंप की बेटी इंवाका उनकी सरकार में भी अहम भूमिका निभा सकती हैं। इसको लेकर इवांका पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। माना जा रहा है कि सरकार की तरफ से लिए जाने वाले कई अहम फैसलों में उनकी बड़ी भूमिका हो सकती है।

इवांका ट्रंप की कंपनी में नंबर की दो कि हैसियत रखती हैं और फिलहाल वह कंपनी की वाइस प्रेसीडेंट हैं। जानकार यह भी मान रहे हैं कि ट्रंप ने अपनी टीम बनाने को लेकर अभी तक जो फैसले लिए हैं उनमें भी इवांका का हाथ हाेे सकता है। डोनाल्‍ड ट्रंप के राष्‍ट्रपति का पदभार संभालने में अभी एक माह से अधिक के दिन शेष हैं।

इवांका बन सकती हैं ट्रंप की सलाहकार

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक 35 वर्षीय इवांका ट्रंप के सलाहकार की भूमिका निभा सकती हैं। आमतौर देश की प्रथम महिला को इसकी जिम्‍मेदारी दी जाती है जिसका व्‍हाइट हाउस के ईस्‍ट विंग में एक ऑफिस भी होता है। इवांका के लिए बड़ी भूमिका की बात इसलिए भी की जा रही है क्‍योंकि उन्‍होंने न सिर्फ चुनाव में अहम भूमिका निभाई बल्कि इसके बाद लिए गए फैसलों में भी बड़ा हाथ माना जा रहा है।

इतना ही नहीं बुधवार को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे के साथ ट्रंप की बैठक भी उन्‍होंने ही तय की थी। इसके बाद प्रदूषण के शिलाफ कैंपेन चलाने वाले अल गोरे के साथ भी ट्रंप की बातचीत उन्‍होंने ही फिक्‍स की थी। गोरे डेमोक्रेट पार्टी के पूर्व वाइस प्रेसीडेंट भी रह चुके हैं। इसके अलावा डेमोक्रेट हाउस की अल्‍पसंख्‍यक नेता नेंसी पैलोसी से भी ट्रंप की बात भी इवांका ने ही करवाई थी।

पिता की सबसे चहेती हैं इवांका

इवांका को लेकर यह संभवनाएं इस वजह से भी जोर पकड़ती हुई दिखाई दे रही हैं क्‍योंकि ट्रंप ने राष्‍ट्रपति बनने के बाद अपने बिजनेस से किनारा करने और उसकी जिम्‍मेदारी अपने दो बेटे जूनियर ट्रंप और एरिक को सौंपने का एलान किया है। वहीं यह दोनों ही मानते हैं कि इवांका उनके पिता के लिए सबसे चहेती रही हैंं। गौरतलब है कि पूर्व राष्‍ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के बाद से किसी भी राष्‍ट्रपति ने अपने परिवार के सदस्‍य को अपनी केबिनेट में नहीं रखा है। लेकिन यह बात भी सच है कि राष्‍ट्रपति अपनी केबिनेट में किसी को भी ले सकता है, उन्‍हें चुनने का अंतिम अधिकार भी उसे ही है।

न्‍यूयार्क में ही रहेंगी मेेलेनिया

मीडिया रिपोर्ट में ट्रंप की जीत के पीछे कशनर की सोच को भी माना जा रहा हैै। रिपोर्ट के मुताबिक उनकी रणनीति ने ट्रंप को व्‍हाइट हाउस में एंट्री् दिलाने में काफी मदद की हैै। वहीं ट्रंप की तीसरी पत्‍नी मेलेनिया का उनके दो बच्‍चों की स्‍कूली शिक्षा पूरी होने तक न्‍यूयार्क में ही रहने का ही विचार है। इवांका के पति जेअर्ड कशनर भी पेशे से रियल स्‍टेट डेवलेपर और पब्लिशर्स हैं। उन्‍होंने भी अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में ट्रंप की कैंपेन में काफी बढ़चढ़कर हिस्‍सा लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *