Thursday , October 10 2024 5:25 PM
Home / Entertainment / Bollywood / उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत के साथ डेटिंग पर तोड़ी चुप्पी, RP को लेकर बोल गईं ये बात, Meme बनाने वालों को लताड़ा

उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत के साथ डेटिंग पर तोड़ी चुप्पी, RP को लेकर बोल गईं ये बात, Meme बनाने वालों को लताड़ा


उर्वशी रौतेला सबसे खूबसूरत और फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिनके सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर फॉलोअर्स हैं। शोबिज़ में अपना करियर शुरू करने वाली डिवा ने 2013 में ‘सिंह साब द ग्रेट’ के साथ बॉलीवुड में कदम रखा। जल्द ही उर्वशी को बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में सफलता मिल गई। वह अपनी सुंदरता, एक्टिंग और फैशन की समझ के लिए जानी जाती हैं। उनकी पर्सनल लाइफ ने तब सुर्खियां बटोरीं जब उनका नाम क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ जुड़ा और डेटिंग की खबर आई। एक नए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस बारे में खुलकर बात की है।
Urvashi Rautela अपने पिछले इंटरव्यू में अक्सर ‘आरपी’ के बारे में बात करती रहती थीं। नेटिजन्स ने जल्द ही मान लिया कि आरपी क्रिकेटर ऋषभ पंत से ही थे, जिसने इंटरनेट पर मीम फेस्टिवल शुरू कर दिया। हाल ही में, उर्वशी एनडीटीवी के साथ एक इंटरव्यू के लिए बैठीं और इन अफवाहों का खंडन किया। उन्होंने बताया कि ये मीम्स फर्जी जानकारी पर आधारित हैं और इससे उनकी रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हुई है।
ऋषभ पंत पर बोलीं उर्वशी रौतेला – एक्ट्रेस ने कहा कि वह अपने काम पर ध्यान देने के लिए अपनी निजी जिंदगी को मीडिया की नजरों से दूर रखना चाहती हैं। उर्वशी ने कहा, ‘आरपी (ऋषभ पंत) के साथ मुझे लिंक करने वाली लगातार अफवाहों के बारे में, मैं क्लियर करना चाहती हूं कि ये मीम्स और अफवाहें निराधार हैं। मैं अपने निजी जीवन को निजी रखना पसंद करता हूं। मेरा ध्यान अपने करियर और उस काम पर रहता है जिसके बारे में मैं इमोशनल हूं।’