Friday , October 11 2024 1:57 PM
Home / News / रिले जीतकर फेल्प्स ने 23वां स्वर्ण अपने नाम किया

रिले जीतकर फेल्प्स ने 23वां स्वर्ण अपने नाम किया

2016_8$largeimg214_Aug_2016_114406627रियो डि जिनेरियो: तरणताल के जादूगर माइकल फेल्प्स ने चार गुणा 100 मीटर मेडले रिले में स्वर्ण पदक जीतकर कैरियर के 23वें ओलंपिक स्वर्ण के साथ खेलों के इस महासमर से विदा ली. फेल्प्स ने बटरफ्लाय चरण में अमेरिका को बढत दिलाई और नाथन एड्रियन ने इसे फिनिश किया. फेल्प्स के अब कुल 28 ओलंपिक पदक हो गए हैं.

उन्होंने रियो में पांच स्वर्ण और एक रजत जीता. एड्रियन ने जैसे ही रिले खत्म की , फेल्प्स ने टीम के बाकी दो तैराकों रियान मरफी और कोडी मिलर को बांहों में भर लिया. इससे पहले कल 100 मीटर बटरफ्लाय में वह जोसेफ स्कूलिंग से हार गए थे. अमेरिका की तैराकी टीम फेल्प्स का आखिरी मुकाबला देखने के लिये मौजूद थी. फेल्प्स ने लंदन ओलंपिक 2012 के बाद तैराकी से संन्यास ले लिया था लेकिन एक साल बार वापसी की. इस बार उन्होंने हालांकि साफ तौर पर कहा कि वह वापसी नहीं करेंगे.इससे पहले महिलाओं की मेडले रिले में भी अमेरिका ने स्वर्ण पदक जीता जो ओलंपिक के इतिहास में उसका 1000वां स्वर्ण पदक था. आस्ट्रेलिया को रजत और डेनमार्क को कांस्य पदक मिला.