
सोनम कपूर ने 6th वेडिंग एनिवर्सरी पर बेहद प्यारी और अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। सोनम ने पति आनंद आहूजा पर खूब प्यार लुटाया और खास पलों की झलक भी दिखाई।आनंद तो सोनम के साथ दोस्त की सेटिंग करवाने गए थे पर खुद ही उन्हें एक्ट्रेस से प्यार हो गया और शादी कर ली।
सोनम कपूर की 8 मई को छठी वेडिंग एनिवर्सरी है, और इस मौके पर उन्होंने अपनी जिंदगी के खास शख्स आनंद आहूजा को प्यार भरे अंदाज में विश किया है। साथ ही सोनम ने पति आनंद और बेटे वायु संग अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। सोनम कपूर ने साल 2018 में आनंद आहूजा से शादी की थी, और साल 2022 में बेटे वायु को जन्म दिया। सोनम ने प्यार लुटाते हुए लिखा कि आनंद आहूजा से शादी करना उनकी लाइफ का सबसे बढ़िया फैसला था।
Sonam Kapoor ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की छठी सालगिरह पर प्यारी और अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं। साथ में लिखा, ‘मेरी जिंदगी के प्यार और मेरे सबकुछ जो हैं, उसके नाम…हैप्पी एनिवर्सरी। तुम्हारा बेशुमार और बिना शर्त प्यार, सपोर्ट मेरी जिंदगी का सहारा है। तुमसे शादी करना अब तक का मेरा सबसे अच्छा फैसला था। तुम्हारे साथ हर दिन स्वर्ग जैसा लगता है। मैं तुमसे इतना प्यार करती हूं कि शब्दों में बयां भी नहीं कर सकती।’
Home / Entertainment / Bollywood / सोनम कपूर ने वेडिंग एनिवर्सरी पर शेयर कीं तस्वीरें, दोस्त से सेटिंग करवाने आए थे आनंद आहूजा और खुद कर ली शादी
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website