
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया है। इन्होंने अपने पिता को खो दिया। उन्होंने अपने घर आयशा मनोर की छठी मंजिल से कथित तौर पर कूदकर जान दे दी। पुलिस ने हालांकि अभी बताया है कि जांच चल रही है और उसके बाद ही कुछ कहा जाएगा। मगर शुरुआती छानबीन मे ये केस सुसाइड का ही लग रहा है। मगर परिवारवालों का कहना है कि ये दुर्घटना है। वहीं, अब इस केस में एक नया अपडेट आया है। बताया गया है कि एक्ट्रेस के पिता ने आखिरी बार फोन पर बात किससे की थी।
मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा को 10 सितंबर की रात अपनी मां के अपार्टमेंट आयशा मनोर से निकलते हुए देखा गया था। जो उनकी अपने पिता से आखिरी मुलाकात थी। अब एक पुलिस सोर्स ने ‘ईटाइम्स’ को बताया, ‘कॉल डिटेल्स से पता चला है कि उन्होंने अमृता अरोड़ा को कॉल किया था, वह उनके पिता के करीब थीं और उनकी काफी पसंदीदा थीं।’
सुसाइड से पहले मलाइका और अमृता से अनिल की बातचीत – वहीं, ‘आज तक’ में छपी खबर के मुताबिक, अनिल मेहता ने अपनी दोनों बेटियों से फोन पर बात की थी। पुलिस के हवाले से बताया गया है, ‘सुसाइड से पहले अनिल ने सुबह मलाइका और अमृता दोनों से बात की थी और कहा था, ‘I’m Sick and Tired.’ रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि अनिल ने दोनों बेटियों से अपनी बीमारी से परेशान होने की बात कही थी। वहीं, एक्ट्रेस की मां और हाउसहेल्प हॉल में थे। सिगरेट पीने की बात कहकर अनिल बालकनी में गए और आत्महत्या कर ली। हालांकि परिवार की तरफ से कुछ भी कंफर्मेशन नहीं है।
मलाइका अरोड़ा के पिता सुबह बालकनी में पढ़ते थे अखबार – मुंबई पुलिस ने पुष्टि की है कि अनिल इमारत की छठी मंजिल पर रहते थे। सोर्सेस ने ‘ईटाइम्स’ को बताया है, ‘अनिल अपनी पूर्व पत्नी जॉयस के साथ एक ही मंजिल पर रहते थे और रोजाना सुबह बालकनी में बैठकर अखबार पढ़ते थे। लेकिन जब सुबह उनकी पत्नी जायस वहां गईं तो अनिल नहीं थे। सिर्फ उनकी चप्पल पड़ी हुई थी।
पुलिस ने मलाइका के पिता की मौत पर क्या कहा? – डीसीपी क्राइम ब्रांच राज तिलक रोशन ने मलाइका के पारिवारिक आवास के बाहर मीडिया को संबोधित किया और कहा, ‘अनिल का शव मिला। वह 6वीं मंजिल पर रहते थे। हम आगे की जांच कर रहे हैं और हमारी टीम यहीं है। हम सभी एंगल की अच्छे से जांच कर रहे हैं। फोरेंसिक टीमें भी यहां हैं…शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया जा रहा है। हम हर चीज की विस्तार से जांच कर रहे हैं…प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या लग रही है, हम आगे की जांच कर रहे हैं।’
Home / Entertainment / Bollywood / ‘मैं बीमार हूं… थक चुका हूं’, मलाइका और अमृता से पिता ने आत्महत्या से पहले की थी बात, पुलिस सूत्रों का दावा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website