
किम कर्दाशियन पर्सनल और प्रोफैशनल लाइफ को बखूबी से मैनेंज करती हैं। किम चाहे काम में कितनी भी बिजी क्यों ना हो लेकिन वह अपने बच्चों North West,Saint West,Chicago West और Psalm West के लिए समय निकाल ही लेती हैं।
किम कर्दाशियन पर्सनल और प्रोफैशनल लाइफ को बखूबी से मैनेंज करती हैं। किम चाहे काम में कितनी भी बिजी क्यों ना हो लेकिन वह अपने बच्चों North West,Saint West,Chicago West और Psalm West के लिए समय निकाल ही लेती हैं।
हाल ही में किम बेटी नाॅर्थ वेस्ट के साथ आउटिंग पर निकलीं। मां-बेटी की ये जोड़ी सूशी डेट एंजाॅय करने के लिए रेस्टोरेंट पहुंची थीं। इस दौरान किम का स्टनिंग लुक देखने को मिला। 43 की हसीना ब्राउन लाॅन्ग कोट पेयर किया था। इसके साथ उन्होंने बाइकर शॉर्ट्स पेयर की थी।
किम ने मिनिमल मेकअप, हाई बन से लुक को पूरा किया था। इसके साथ किम ने पर्स और हाई हील्स पेयर किए थे। वहीं उनकी बेटी नाॅर्थ ब्लैक टी-शर्ट और ग्रे पैंट में क्यूट लगी। नाॅर्थ की ओवरसाइज्ड टोपी ने सबका ध्यान खींचा। फैंस मां-बेटी की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
Home / Entertainment / बेटी नाॅर्थ वेस्ट के साथ किम कर्दाशियन की सूशी डेट, लाॅन्ग कोट में 43 की हसीना का दिखा स्टनिंग लुक
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website