बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच लंबे समय से खटपट की खबरें आ रही हैं। लेकिन दोनों की तरफ से इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आ रहा है। इस बीच एक्टर का नाम एक दूसरी एक्ट्रेस से जोड़ा जा रहा है और अफवाह को हवा दी जा रही है। उनका नाम निमरत कौर है। जिन्हें ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते के टूटने की वजह बताया जा रहा है। अब एक वीडियो वायरल है, जिसमें जूनियर बच्चन अपनी बीवी की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें ‘दसवीं’ एख्ट्रेस एकटक निहार रही हैं।
अभिषेक बच्चन और निमरत कौर ने फिल्म ‘दसवीं’ में साथ काम किया था और उसी फिल्म के बाद से ही इनका नाम जोड़ा जाने लगा था। अब दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस का अभिषेक के साथ नजदीकियां बढ़ना, ऐश्वर्या राय को पसंद नहीं था, जिसके कारण उनमें दरार आई है। हालांकि एक्टर की टीम ने सफाई दी और इन बातों पर फुल स्टॉफ लगाते हुए अफवाह बता दिया।
अभिषेक बच्चन ने की थी ऐश्वर्या राय की तारीफ – वहीं, ‘बॉलीवुड हंगामा’ से बातचीत के दौरान अभिषेक ने निमरत के सामने ऐश्वर्या राय की तारीफ की थी। उन्होंने उन्हें एक बेहतरीन सपोर्ट सिस्टम बताया था। कहा था, ‘मेरी पत्नी इस मामले में एक्सेप्शनल है। वह मेरे लिए इमोशनली बहुत ही शानदार सपोर्ट सिस्टम रही है। मैं बहुत खुशकिस्मत रहा हूं और मेरा पूरा परिवार भाग्यशाली रहा है। ऐश्वर्या जैसी लाइफपार्टनर होने की सबसे अच्छी बात ये है कि वह इसी फील्ड से है। वह इसे समझती है। वह मुझसे थोड़ा पहले से काम कर रही है। इसलिए वह दुनिया को जानती है। वह इन सब से गुजर चुकी है। इसलिए यह अच्छा है कि जब आप घर आते हैं और आपका कोई दिन खराब बीता हो, चैलेंजिंग रहा हो तो आपको ये मालूम होता है कि घर पर कोई है, जो इसे समझता है।’
अभिषेक बच्चन ने कहा कि ऐश्वर्या कभी नहीं गुस्साती – अभिषेक ने कहा, ‘मैंने हमेशा देखा है कि ऐश्वर्या एक ऐसी पर्सनालिटी रही हैं, जिन्होंने अपने जीवन के सबसे मुश्किल समय को भी बहुत ही गरिमा और शालीनता के साथ पार किया है। मैं वास्तव में उनकी इस खूबी की तारीफ करता हूं। एक्टर्स इमोशनल होते हैं। हम बहुत बहुत हाइपर-सेंसिटिव होते हैं और कई बार ऐसा होता है कि जब हम किसी पर भड़कना चाहते हैं तो बुरी तरह फट जाते हैं। क्योंकि आप उतना ही सिर्फ बर्दाश्त कर सकते हैं। लेकिन मैंने उसे ऐसा करते कभी नहीं देखा।’
Home / Entertainment / Bollywood / अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय की तारीफ में कही थी ऐसी-ऐसी बातें कि देखती रह गई थीं निमरत कौर, अब वायरल है वीडियो