Thursday , March 13 2025 3:51 AM
Home / Video / डील करो वरना हम बाहर… ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति को जमकर सुनाया, मीटिंग का वीडियो देख हर कोई हैरान

डील करो वरना हम बाहर… ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति को जमकर सुनाया, मीटिंग का वीडियो देख हर कोई हैरान


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके यूक्रेनी समकक्ष जेलेंस्की के बीच मुलाकात समय से पहले ही खत्म हो गई। वॉइट हाउस में मुलाकात के दौरान ही दोनों नेताओं के बीच जमकर बहस हो गई। ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के ऊपर अमेरिका और ओवल ऑफिस का अपमान करने का आरोप लगाया।
शुक्रवार को वॉइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर की मुलाकात के एक तू-तू मैं-मैं वाली बहस में बदल गई। जेलेंस्की के लिए यह बैठक बेहद शर्मिंदा करने वाली रही, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने उन्हें ओवल ऑफिस में जमकर सुनाया। अमेरिका से यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी मांगने पर वेंस ने जेलेंस्की के बर्ताव को अपमानजनक करार दिया। बहस के दौरान ट्रंप ने तीखे तेवर में यूक्रेन से खनिज सौदे के लिए दबाव बनाया और कहा कि या तो आप डील करिए वरना हम (शांति प्रक्रिया) से बाहर हो जाएंगे। इसके कुछ देर बाद ही जेलेंस्की वॉइट हाउस की मीटिंग से बाहर चले गए।
यूक्रेन कभी जीत नहीं पाएगा – ट्रंप ने जेलेंस्की को धमकाने वाले अंदाज में कहा, ‘आप बड़ी मुसीबत में हैं। आप यह जीत नहीं पाएंगे।’ जेलेंस्की ने इस पर कहा कि ‘हम अपने देश में हैं और हम इस समय मजबूती से टिके हुए हैं। हमने इसके लिए आपको धन्यवाद भी दिया है।’ ये सारी बहस जब हो रही थी, उस दौरान अमेरिका राष्ट्रीय मीडिया और अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी के कैमरे इसे कवर कर रहे थे। वॉइट हाउस में दो राष्ट्रपतियों की मुलाकात के दौरान बहस के वीडियो ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है।
तीसरे विश्व युद्ध के नाम पर खेल रहे जुआ – बातचीत के दौरान ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा, ‘आपके पास इस समय कोई कार्ड नहीं है। आप तीसरे विश्व युद्ध के साथ जुआ खेल रहे हैं।’ बहस में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी कूद पड़े और जेलेंस्की पर प्रोपेगैंडा यात्रा करने का आरोप लगाया। वेंस ने कहा, मुझे लगता है कि आपके लिए ओवल ऑफिस में आना और अमेरिकी मीडिया के सामने इस मामले पर मुकदमा चलाने की कोशिश करना अपमानजनक है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने जारी किया बयान – मुलाकात के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने बयान जारी किया जिसमें जेलेंस्की के व्यवहार को अमेरिका के लिए अपमानजनक कहा। बयान में कहा गया कि ‘आज व्हाइट हाउस में हमारी बहुत सार्थक बैठक हुई। बहुत कुछ ऐसा सीखा गया जो इस तरह की तपिश और दबाव की बातचीत के बगैर कभी नहीं समझा जा सकता था।