Friday , December 26 2025 10:14 AM
Home / News / अमेरिका को धोखा देने की तैयारी में यूनुस, राफेल से भिड़ने वाला चीनी J-10C व‍िमान खरीदने जा रहा बांग्‍लादेश, अब क्‍या करेंगे ट्रंप

अमेरिका को धोखा देने की तैयारी में यूनुस, राफेल से भिड़ने वाला चीनी J-10C व‍िमान खरीदने जा रहा बांग्‍लादेश, अब क्‍या करेंगे ट्रंप

अमेरिका की चेतावनी के बाद भी बांग्‍लादेश चीन से जे-10 सी फाइटर जेट खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है। मोहम्‍मद यूनुस ने चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग से जे-10 सी देने की गुहार लगाई थी।
भारत का एक और पड़ोसी देश बांग्‍लादेश चीन ने से J-10C फाइटर जेट खरीदने पर विचार कर रहा है। मोहम्‍मद यूनुस के राज में चीन परस्‍त हो चुकी बांग्‍लादेश की सरकार 12 J-10C फाइटर जेट खरीदना चाहती है। बांग्‍लादेश सरकार अपनी एयरफोर्स को आधुनिक बनाना चाहती है और इसके लिए वह अब चीनी फाइटर जेट पर दांव लगाना चाहती है। बांग्‍लादेश के अंतरिम सलाहकार मोहम्‍मद यूनुस ने मार्च महीने में अपनी चीन यात्रा के दौरान चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के साथ इस मुद्दे को उठाया था। बांग्‍लादेशी मीडिया से बातचीत में यूनुस की टीम के दो सदस्‍यों ने चीन से फाइटर जेट लेने के लिए बातचीत की पुष्टि की है। इसी चीनी दौर पर यूनुस ने तीस्‍ता प्रोजेक्‍ट और बांग्‍लादेश के बंदरगाह को चीन के कुनमिंग से जोड़ने का भी चीन को ऑफर दिया था। इससे पहले अमेरिका ने बांग्‍लादेश को चीन के साथ सैन्‍य संबंध बनाने पर चेतावनी दी थी।
प्रोथोम अलो अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक बांग्‍लादेश अपनी तीनों सेनाओं को आधुनिक बनाना चाहता है ताकि भविष्‍य की चुनौतियों से निपटा जा सके। इसी के तहत बांग्‍लादेश चीनी फाइटर जेट पर दांव लगाना चाहता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन से जे-10 सी खरीदने के लिए प्राथमिक स्‍तर की आधिकारिक बातचीत शुरू हो गई है और यह लगातार जारी है। इसमें सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि मोहम्‍मद यूनुस के जे-10 सी मांगने पर शी जिनपिंग ने हां भी कर दिया था। बांग्‍लादेश के विदेश मंत्रालय ने भी इस बात की पुष्टि की है कि फाइटर जेट को लेकर चीनी राष्‍ट्रपति से बातचीत हुई है।