
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी से वॉइट हाउस में मुलाकात की। अतीत में एक-दूसरे पर तीखे हमले करने वाले दोनों नेताओं की बैठक दोस्ताना साबित हुई, जिसमें दोनों के सुर बदले नजर आए। ट्रंप और ममदानी दोनों ने बैठक को बहुत प्रोडक्टिव बताया और राष्ट्रपति ने नए मेयर को उनकी भूमिका में मदद करने का वादा किया। ट्रंप ने ओवल ऑफिस में कहा कि मैं चाहता हूं कि वह अच्छा काम करें, हम भी आपका अच्छा काम करने में मदद करें। इस मुलाकात के दौरान एक हल्का क्षण आया जब ममदानी से ट्रंप को लेकर उनके सबसे तीखे हमले को लेकर सवाल पूछा गया।
ट्रंप ने रोककर खुद दिया जवाब – जोहरान ममदानी ने मेयर चुनाव के दौरान इमिग्रेशन सख्ती के लिए डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना की थी और उन्हें तानाशाह कहा था। शुक्रवार को ओवल ऑफिस में मुलाकात के दौरान जब एक रिपोर्ट ने ममदानी से पूछा कि क्या वह अब भी मानते हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप फासिस्ट हैं। ममदानी ने जवाब देना शुरू ही किया कि ट्रंप ने बीच में ही उन्हें रोक दिया।
ट्रंप ने हंसते हुए ममदानी की बाह थपथपाई और कहा, ‘कोई बात नहीं, आप बस हां कह सकते हैं। ठीक है। यह समझाने से ज्यादा आसान है। मुझे कोई दिक्कत नहीं है।’ ट्रंप के जवाब से ओवल ऑफिस में सभी हंसने लगे। ममदानी ने धीरे से जवाब दिया, ‘ठीक हैं, हां।’
ट्रंप ने जताई ममदानी के बदलने की उम्मीद – ममदानी से ट्रंप को अत्याचारी तानाशाह कहने वाले उनके बयानों के बारे में भी पूछा गया जिस पर उन्होंने कहा कि उनकी बातचीत राजनीतिक मतभेदों पर नहीं, बल्कि न्यूयॉर्क के लोगों की सेवा करने के उनके साझे मकसद पर केंद्रित थी। इस पर फिर ट्रंप ने मजाक करते हुए कहा,’मुझे तानाशाह से भी बुरा कहा गया है। इसलिए यह उतना अपमानजनक नहीं है।’ ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ममदानी के विचार बदलेंगे, जैसे ऑफिस में आने के बाद खुद ट्रंप के बदल गए। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि असल में कुछ कंजर्वेटिव लोगों को हैरान कर देंगे।
मीटिंग में एक दूसरे की तारीफ, मुस्कराहट और सहयोग के वादे के साथ खत्म हुई। महीनों तक तीखे हमले करने वाले ट्रंप ने कहा कि वह असल में कई मुद्दों पर ममदानी से सहमत हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘आप जानते हैं, हमारी कुछ दिलचस्प बातचीत हुई और उनके कुछ आइडिया असल में वहीं हैं, जो मेरे हैं।’ राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि ममदानी अच्छे से काम करें।
Home / News / ट्रंप क्या तानाशाह हैं? ममदानी से जब उनके ही बयान पर पूछा गया सवाल, राष्ट्रपति ने रोककर खुद दिया जवाब
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website