
मुंबई: हॉलीवुड एक्ट्रैस एंजेलिना जोलीहाल ही में वह 42 साल की हो गई है। उन्होंने अपना 42वां बर्थडे सैलिब्रेट किया है। एंजेलिना की पर्सनल लाइफ हमेशा से कॉन्ट्रोवर्शियल रही हैं। वे ड्रग्स की आदी थीं। उनका नाम एक्ट्रैस जेनी शिमिजू के साथ भी जुड़ा है, जिनसे उन्हें पहली ही नजर में प्यार हो गया था। यहां तक वे अपने भाई जेम्स हैवन को अवॉर्ड शो के बैकस्टेज पर स्मूच करते हुए भी देखी गई थीं। एंजेलिना ने पति ब्रैड पिट से तलाक लेने के लिए पिछले साल सितंबर में अर्जी दी थी।
बता दें कि एंजेलिना जोली, पति ब्रैड पिट के साथ तकरीबन 7 साल लिव-इन-रिलेशन में रही थीं। इसके बाद 2014 में ही दोनों ने फ्रांस में शादी की थी। इनके 6 बच्चे हैं, इनमें से तीन गोद लिए हुए हैं। अब दोनों अलग हो गए हैं। एंजेलिना ने बताया था, “जब मैं 14 साल की थी तब ब्वॉयफ्रेंड के साथ सड़कों में घूमती थी या वो मेरे बेडरूम में वक्त गुजारता था। मां का कमरा मेरे रूम के बगल में ही था।” 2 साल तक सीरियस रिलेशनशिप में रहने के बाद इनका ब्रेकअप हो गया था। ब्रेकअप के बाद 16 साल की उम्र में उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा। साल 2000 की बात है जब फिल्म ‘गर्ल’ के लिए पहला ऑस्कर जीतने के बाद एंजेलिना ने इंटरव्यू में कहा था, “मुझे अपने भाई जेम्स हैवन से प्यार है।” इस मामले के करीब तीन महीने बाद गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड सेरेमनी में उन्हें भाई को बैकस्टेज लिप-लॉक करते हुए देखा गया था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website