अर्जेंटीना के स्टार फुटबाॅलर लियोनेल मैसी ने अंतरराष्टीय फुटबाॅल से संन्यास ले लिया है।फाइनल के दौरान मैसी ने एक पेनल्टी शूटआउट मिस कर दिया था।
न्यू जर्सी। अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी और अपने देश के लिए सबसे ज्याद गोल करने वाले लियोनेल मेसी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल से संन्यास की घोषणा कर दी है। जिससे सारा खेल जगत भौचंक्का है |
पेनल्टी शूट आॅउट में चिली से 4—2 से शिकस्त खाने के बाद मेसी मैदान पर ही बैठ गए गए और गमगीन से दिखाई दिए। वह पुरस्कार वितरण समारोह में नजर नीचे किए हुए शामिल हुए और इसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास का ऐलान कर दिया।
शूट आॅउट में चूके तो दिल टूटा
मैच के दौरान शूट आॅउट में मेसी गोल करने से चूक गए और अर्जेंटीना की हार से उनका दिल टूट गया। वह मैदान पर बैठ गए और गमगीन हो गए। पुरस्कार वितरण समारोह में भी मेसी की नजरें झुकी रहीं मानो वह चिली से हार के लिए अपने आप को दोषी मान रहे हों।
मेसी के संन्यास का एक और कारण उन्हें कुछ दिन पूर्व रियो ओलंपिक के लिए घोषित अर्जेंटीना की टीम में भी शामिल नहीं किया जाना भी मान जा रहा है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website