
रियल लाइफ में बार्बी डॉल जैसी दिखने वाली आपने कई लड़कियों के नाम सुने और देखे होंगे। बहुत सी लड़कियां ऐसी भी होती हैं जो बार्बी जैसा दिखने के लिए न केवल डायट फॉलो करती हैं बल्कि उनकी तरह दिखने के लिए न जानें कितनी सर्जरी करा लेती हैं। लेकिन अब हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं जो न केवल दिखने में बार्बी जैसी लगती है बल्कि उसका पूरा भरण-पोषण भी एक बार्बी की तरह किया गया है।
जो इस लड़के की प्रेमिका को चलने लायक बना देगा, उसे मिलेगा छह माह का फ्री हॉलीडे पैकेज
रुस की राजधानी मास्को में रहने वाली एंजलिका बिलकुल बार्बी की तरह नजर आती है। एंजलिका की मानें तो वह खुद बार्बी की तरह नहीं दिखना चाहती है बल्कि उसके माता-पिता उसे इस तरह से पाल रहे हैं। 26 साल की एंजिलिका के कपड़े से रहन-सहन तक उसके पेरेंट्स तय करते हैं। आपकों बता दें कि एंजलिका इन दिनों इंटरनेट पर नई ह्यूमन बार्बी के नाम पहचानी जाती हैं। एंजिलिका का वजन 38 किलो है।
यह पूल जितना है खूबसूरत, उससे ज्यादा है खतरनाक, देखिए वायरल वीडियो
इस बारे में एंजिलिका का दावा है कि उसने कभी भी कॉस्मेटिक सर्जरी नहीं कराई है। उसके फिगर को मेंटेन करने के लिए उसके पेरेंट्स ने एक जिम ट्रेनर रखा हुआ है। पेशे से मॉडल की लाइफ जीने वाली एंजिलिका का कोई बॉयफ्रेंड नहीं है, क्योंकि उसका सारा नियंत्रण उसके माता-पिता करते हैं। यदि किसी लड़के के साथ डेट पर जाती है तो उसके लिए उसके पेरेंट्स ने एक शर्त रखी है। इस शर्त के अनुसार उसकी मां भी उसके साथ डेट पर जाएगी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website