Wednesday , January 22 2025 6:34 PM
Home / Sports / जॉनसीना की गर्लफ्रेंड को बड़ा झटका

जॉनसीना की गर्लफ्रेंड को बड़ा झटका

john-cena-1
नई दिल्ली: वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट ने स्मैकडाउन इवेंट के लिए ड्राफ्ट का एलान किया है। इस ड्राफ्ट के एलान के बाद जॉन सीना की गर्लफ्रैंड निक्की बेला को जोरदार झटका लगा। दरअसल, इस लिस्ट में जॉन सीना का नाम तो हैं लेकिन वुमन रेसलर्स में उनकी गर्लफ्रैंड का नाम नहीं है। जिसे देखकर फैंस भी हैरान रह गए है क्यों कि निक्की चोट से फिट हो चुकी हैं और उनके न होने से WWE की TRP कम हो सकती है।

बता दें कि जॉनसीन अपनी गर्लफ्रैंड निक्की से काफी प्यार करते है और कई बार दोनों की शादी की खबरें भी सामने आ चुकी हैं। एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में निक्की बेला ने कहा- मेरा ब्वॉयफ्रेंड हैंडसम है और सक्सेस है तो इसमें मेरी क्या गलती। मैं उनसे प्यार करती हूं। हम साथ रहते हैं। इसके बावजूद मैं अपने बिल खुद के पैसे से भरती हूं। उनसे नहीं लेती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *