
नई दिल्ली: बिग बॉस से फेमस हुई एक्ट्रैस आशका गोराडिया टी.वी. एक्टर रोहित बक्षी के साथ लंबे समय तक रिलेशनशिप में रही थीं। दोनों का हाल ही में इस रिलेशनशिप से ब्रैकअप हुआ है। आशका के बारे में आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, आशका इन दिनों हथियारों की ट्रेनिंग देने वाले अमरीकी ब्रेंट ग्लोब को डेट कर रही हैं। ब्रेंट ग्लोब लास वेगास में सीमा सुरक्षा अधिकारी हैं।
इस नई रिलेशनशिप के बारे अभिनेत्री का कहना है, ”हम अपनी जिंदगी से और एक दूसरे से एक ही चीज चाहते हैं।” एक्ट्रैस ने जोड़ते हुए कहा, ”मैं टीनएजर नहीं हूं।प्यार एक पर्सनल एक्पीरिएंस है। मुझे पूरा विश्वास है कि जैसे हम बड़े होते हैं, हम और अधिक जागरूक हो जाते हैं। हमारी भावनाओं और जिंदगी से निपटने की समझ और सक्षम हो जाती है।”
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website