
35 साल की फेमस पाॅफ सिंगर कैटी पेरी इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं। कैटी ने मार्च में फैंस संग ये खुशखबरी शेयर की थी। सिंगर मंगेतर ओरनाल्डो ब्लूम से प्रेग्नेंट है। कैटी का ये पहला बेबी है। हाल ही में कैटी ने अपने इंस्टा पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
इन तस्वीरों में वह अपना बेबी बंप फ्लाॅन्ट कर रही हैं। कुछ तस्वीरों में कैटी फ्लोरल प्रिंट ड्रेस में दिख रही हैं। कैटी ने अपने लुक को मिनिमल मेकअप,बाई बन से कंप्लीट किया है।
वहीं कुछ तस्वीरों में सिंगर व्हाइट कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। सामने आई इन तस्वीरों में कैटी पत्थर पर बैठकर कातिलाना अंदाज में पोज दे रही हैं। फैंस कैटी की इन तस्वीरों को काफी पंसद कर रहे हैं।
पर्सनल लाइफ की बात करें तो कैटी का मंगेतर ऑरलैंडो ब्लूम 43 वर्षीय के साथ रिलेशन में रहते हुए यह उनका पहला बच्चा है।
वहीं उनके मंगेतर ब्लूम एक 9 वर्षीय बेटे के पिता हैं।उन्हें ये बेटा एक्स वाइफ Miranda Kerr से है। खबरें आ रही हैं कि कैटी अगले साल मंगेतर ओरनाल्डो ब्लूम संग शादी के बंधन में बंधेगी।
Home / Entertainment / इट ड्रेस में स्टनिंग दिखीं सिंगर कैटी पेरी, तस्वीरों में फ्लाॅन्ट किया बेबी बंप
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website