
इस वीडियो को देखकर बहुत से लोग ठहाके मारकर हंस रहे हैं। क्योंकि भैया, जब एक महिला ने पार्लर में हेयर वॉश करवाते हुए अपने सिर को एक जगह नहीं रखा तो बाल धोने वाले बंदे ने गुस्से में आकार उसका चेहरा ही अच्छे से धो दिया। जी हां, यह वीडियो आपको उदाहरण सहित समझाएगा कि अगर सैलून या फिर पार्लर में हेयर वॉश के दौरान आप ठीक से नहीं बैठ तो आपके साथ क्या हो सकता है?
पहले वीडियो देखें… : यह फनी वीडियो ट्विटर यूजर @Jamie24272184 ने सोमवार को शेयर किया, जिसे न्यूज लिखे जाने तक 11 हजार से अधिक लाइक्स और 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। और हां, वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग तो अपनी हंसी पर भी कंट्रोल नहीं कर पा रहे।
He can only take so much. pic.twitter.com/w7AGGX9nG7
— Jamie Gnuman197... (@Jamie24272184) July 4, 2021
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website