
रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच फरवरी से ही जंग जारी है. इस बीच यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव के आसमान में कई एलियन यान उड़ते हुए देखे गए. यूक्रेन में खगोलविदों ने कीव हवाई क्षेत्र का दौरा करते हुए अज्ञात उड़न वस्तुओं (UFO) को देखा है. ये दावा यूक्रेन के नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज (NAS) के मुख्य खगोलीय वेधशाला की ओर से प्रकाशित एक रिपोर्ट में किया गया है.
खगोल वैज्ञानिकों ने कीव (Kyiv) और विनारिवका (Vinarivka) में दो मौसम स्टेशनों पर विशेष कैमरों का इस्तेमाल करते हुए दर्जनों तेज-गति और कम-दृश्यता वाली चीजों को देखा. हालांकि इसे वैज्ञानिक भी नहीं पहचान पा रहे हैं कि ये आखिर है क्या
यूक्रेन के आसमान में कैद हुए UFO : यूक्रेन में वैज्ञानिकों ने कीव और वहां से करीब 120 किलोमीटर दूर दक्षिण में स्थित गांव विनारिका (Vinarivka) में दो विशेष प्रकार के मौसम संबंधी कैमरे लगाए. इनकी मदद से आसमान पर नजर रखी जाती है. बताया जा रहा है कि इन्हीं कैमरों में ये UFO कैद हुए. कैमरे में कैद तस्वीरों का अध्ययन करने वाले वैज्ञानिकों का मानना है कि ये उड़ने वाली वस्तुएं किसी भी तरह से प्राकृतिक घटना नहीं हैं.
वैज्ञानिक भी पहचान करने में सक्षम नहीं? : यूक्रेनी खगोलविदों ने कहा कि वैज्ञानिक रूप से ज्ञात प्राकृतिक घटना के रूप में इसे पहचाना नहीं जा सका है. इसकी समीक्षा की जानी अभी बाकी है. शोधकर्ताओं ने अपनी यूएपी टिप्पणियों को चमक के आधार पर दो श्रेणियों में वर्गीकृत करने का प्रयास किया है- कॉस्मिक्स और फैंटम. कॉस्मिक्स (Cosmics) चमकदार वस्तुएं हैं जो अपनी उपस्थिति से आकाश को चमकाती हैं. फैंटम डार्क होते हैं. ये पूरी तरह से काले दिखते हैं और अपने ऊपर पड़ने वाली रोशनी को सोख लेते हैं.
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website