अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रथम महिला मिशेल ने भारतीय मूल की एक अमेरिकी पत्रकार को सम्मानित किया। व्हाइट हाउस के सालाना पत्रकार रात्रिभोज के दौरान उन्हें तथा उनके सहयोगियों को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया गया।
नीला बनर्जी और इनसाइड क्लाइमेट न्यूज के उनके सहयोगियों जॉन कशमैन जूनियर, डेविड हासेमयर और लीजा सांग को प्रतिष्ठित एडगार ए पोइ पुरस्कार से नवाजा गया। व्हाइट हाउस पत्रकार संघ के वार्षिक पुरस्कार के जरिये राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय महत्व के पत्रकारिता कार्य को सम्मानित किया जाता है। वाशिंगटन डीसी की पत्रकार नीला इनसाइड क्लाइमेट न्यूज में शामिल से पहले लास एंजिलिस टाइम्स के वाशिंगटन ब्यूरो में ऊर्जा एवं पर्यावरण संवाददाता थीं।
उन्होंने द न्यूयार्क टाइम्स के साथ वैश्विक ऊर्जा, इराक युद्ध तथा अन्य विषय कवर किये हैं। येल विश्वविद्यालय से स्नातक नीला ने द वाल स्ट्रीट जर्नल की मास्को संवाददाता के रूप में सेवाएं दी हैं। वाशिंगटन पोस्ट के टेरेंस मैककाय ने यह पुरस्कार साझा किया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website