Wednesday , September 18 2024 2:46 AM
Home / Off- Beat / शादी के 15 साल बाद पति की फोटो एल्बम में दिखी पत्नी की मां

शादी के 15 साल बाद पति की फोटो एल्बम में दिखी पत्नी की मां

china-1
नई दिल्ली | चीनी कपल यिगिन लू और हेडोंग झैंग एक दिन अपने परिवार की तस्वीरों का एल्बम देख रहे थे। तभी उनकी नजर अचानक ऐसी तस्वीर पर पड़ी, जो 15 साल पहले खींची गई थी।
ध्यान से देखने पर पता चला की बैकग्रॉउंड में जो महिला नजर आ रही है, वो लू की मां है। झैंग ने कहा कि हम अपनी पारिवारिक तस्वीरें देख रहे थे, तभी लू चिल्लाई की इस तस्वीर को सही से देखो। इसमें मेरी मां है। और तब हमें ये बात समझ में आई कि हम लोग कहीं न कहीं बहुत पहले से जुड़े हुए हैं। और इसी को इत्तेफाक कहते हैं।
तस्वीर में लिंग वूक्सी शहर में शैन पहाड़ी के पास है, जहां वो भगवान बुद्ध की प्रतिमा के सामने खड़े हैं। अब लू की उम्र 25 साल है, और जब ये तस्वीर खींची गई थी तो उनके पति भी किशोर ही थे। लू ने कहा कि पहले उन्हें डेस्टिनी जैसे शब्द पर भरोसा नहीं था। लेकिन अब हो चला है।
उस समय लू के पति झैंग सिर्फ 14 साल के थे।इस तरह किसी की अरेंज मैरिज हो और शादी से पहले दोनों परिवार एक दूसरे को जानते तक न हो। लेकिन शादी के 15 साल बाद एक तस्वीर में अगर लड़की की मां, लड़के के साथ दिख जाए तो ये महज इत्तेफाक ही हो सकता है।