न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क में बडा आतंकी हमले में आठ लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। यह आतंकी हमला न्यूयॉर्क के लोअर मैनहटन में वलर््ड ट्रेड सेंटर मेमोरियल के पास हुआ। वलर््ड ट्रेड सेंटर मेमोरियल के पास एक ट्रक ने पैदल चल रहे यात्रियों को कुचल दिया। इस हमले में 8 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार हमलावर 29 वर्षीय युवक है। ज्ञातव्य है कि अमेरिका के मैनहटन में हमेशा हाई सिक्योरिटी अलर्ट रहता है। मैनहटन अमेरिका का प्रमुख आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र है। चश्मदीदों का कहना है कि उन्होंने गोलियां चलने की भी आवाज सुनी थी। पैदल चल रहे लोगों को रौंदने के बाद हमलावर ट्रक से कूदकर भाग रहा था तो पुलिस ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया।
इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आतंकी की हालत कैसी है। न्यूयॉर्क पुलिस का कहना है कि आतंकी के पास से एक नकली बंदूक और एक पैलेट गन भी बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि आंतकी ने जिस ट्रक से हमला किया वह उसने किराए पर लिया था। वहीं अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस आतंकी हमले के पीछे किस संगठन का हाथ है।
अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हांलांकि बताया जा रहा है कि आतंकी के पास से आईएस की पर्चियां मिली हैं। ज्ञातव्य है कि आतंकी संगठन आईएस ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी में इसी तरह से भीड पर गाडी चढाकर हमला कर चुका है।
हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बस बहुत हुआ। आईएस को मिडिल ईस्ट और हर जगह हराने के बाद उन्हें अमेरिका में लौटने या घुसने नहीं देंगे। साथ ही उन्होंने लिखा कि मेरी संवेदनाएं आतंकी हमले के पीडित और उनके परिवार के साथ है।