Saturday , September 14 2024 1:24 PM
Home / Entertainment / Bollywood / अमिताभ ने वास्तविक मुक्केबाजों के साथ शूटिंग की

अमिताभ ने वास्तविक मुक्केबाजों के साथ शूटिंग की

project01-ll
मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने आगामी फिल्म की शूटिंग वास्तविक राष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाजों के साथ की। अमिताभ ने ब्लॉग पर बॉकिंस्ग रिंग में मुक्केबाजों संग कुछ तस्वीरें साझा कीं। अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, ‘राष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाजों संग शूटिंग मजेदार रही। काफी उत्साह महसूस हो रहा है।’

उन्होंने बताया कि जब वह मुक्केबाजी कर रहे थे, तो वह स्कूल के दिनों को याद करते हुए भावुक हो गए। अमिताभ की फिल्म तीन हाल ही में प्रदर्शित हुयी है। अमिताभ इन दिनों फिल्म‘पिंक’की शूटिंग में व्यस्त हैं।’