लॉस एंजलिस: प्लस साइज मॉडल टेस हॉलिडे आज अपना 31वां बर्थडे मना रही हैं। उनका जन्म 5 जुलाई, 1985 को यूएस में हुआ था। टेस को अपने साइज की वजह से कई बार रिजेक्ट किया गया, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। उन्हें आज मॉडलिंग के बेहतर ऑफर मिल रहे हैं। वे फोटोशूट के लिए लंदन, न्यूयॉर्क सहित अन्य देश घूम चुकी हैं।
आपको बता दें कि टेस का कहना है, ‘मुझे प्लस साइज होने पर गर्व है। मैं स्लिम नहीं होना चाहती हूं। प्लस साइज होने की वजह से ही मुझे कई ब्रांडेड कंपनियों की तरफ से मॉडलिंग के ऑफर्स मिल रहे हैं।’