Saturday , January 25 2025 1:13 AM
Home / News / ब्वॉयफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप तो 4 घंटे बिल्डिंग से यूं लटकी रही लड़की!

ब्वॉयफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप तो 4 घंटे बिल्डिंग से यूं लटकी रही लड़की!

girl1-ll
बीजिंग: चीन के चांग्शा में एक 24 साल की लड़की खुदकुशी करते बाल-बाल बच गई। लेकिन अपनी इस कोशिश में उसे कई घंटे तक बिल्डिंग से लटकते रहना पड़ा। दरअसल, लड़की का अपने ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया था और वो शराब के नशे में 18 मंजिला बिल्डिंग से छलांग लगाने वाली थी। लेकिन इस दौरान उसका पैर लडख़ड़ाया और वो छज्जे पर गिर पड़ी।

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, लड़की का सरनेम झेंग है और वो शराब के नशे में बिल्डिंग के टॉप पर जाकर बैठ गई। 4 घंटे तक उसके दोस्त, फैमिली मेंबर्स और फायर फाइटर्स उसे नीचे उतारने की कोशिश करते रहे। एक दोस्त ने उसके नजदीक जाने की कोशिश की, लेकिन वो लडख़ड़ाकर नीचे गिर पड़ी। हालांकि, फायरफाइटर्स ने काफी देर की मशक्कत के बाद उसे बचा लिया। पुलिस ने झेंग पर पब्लिक ऑर्डर डिस्टर्ब करने का चार्ज लगाया है। बताया जा रहा है कि उसका अपने ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया था और वो उससे पैचअप करना चाहती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *