Wednesday , April 23 2025 12:54 AM
Home / Entertainment / टूटी भारत की उम्मीद, जानिए ऑस्कर 2017 के विजेताओं के नाम

टूटी भारत की उम्मीद, जानिए ऑस्कर 2017 के विजेताओं के नाम

16
ऑस्कर अवॉर्ड्स 2017 की घोषणा हो चुकी है। हालांकि भारतीय मूल के एक्टर देव पटेल को इस बार निराशा हाथ लगी। पटेल को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल) कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। मगर बाजी माहेर्शला अली ने मारी। इस बार ऑस्कर में एक बार फिर प्रियंका चोपड़ा आकर्षण का केंद्र रही।

फिलहाल आप जानिए विजेताओं की सूची-

बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल – माहेर्शला अली

इस कैटेगरी में जिन्हें नॉमिनेशन मिला –

माहेर्शला अली (मूनलाईट), जेल्फ ब्रिजेस (हेल और हाई वाटर), लुकास हेजेस (मैनचेस्टर बाय द सी), देव पटेल (लॉयन), माइकल शेनॉन (नॉक्टर्नल एनिमल्स)।

बेस्ट मेकअप एंड हेअरस्टाइलिंग – सोसाइड स्क्वेड

इस कैटेगरी में जिन्हें नॉमिनेशन मिला –

ए मैन कॉल्ड ओव, स्टार ट्रेक बियॉन्ड, सोसाइड स्क्वेड।

बेस्ट कास्ट्यूम डिजाइन – फेंटास्टिक बीस्ट एंड व्हेयर टू फाइंड देम

इस कैटेगरी में जिन्हें नॉमिनेशन मिला –

अलाइड (जोना जोहन्सटोन), फेंटास्टिक बीस्ट एंड व्हेयर टू फाइंड देम (कोलिन एडवुड)

फ्लोरेंस फोस्टर जेंकिंस (कोन्सोलेटा बोले)

जैकी (मैडलाइन फोंटाइन)

ला ला लैंड (मैरी झोफ्रेस)

बेस्ट डाक्यूमेंट्री फीचर – ओ.जे. मेड इन अमेरिका

इस कैटेगरी को मिला नॉमिनेशन –

फायर एट सी, आई एम नॉट योर नीग्रो, लाइफ एनिमेटेड, ओ.जे. मेड इन अमेरिका, the 13th।

बेस्ट साउंड एडिटिंग – अराइवल

इस कैटेगरी में जिन्हें नॉमिनेशन मिला –

अराइवल, डिपवाटर होरिजोन, हेकसॉ रिज, ला ला लैंड, सुली।

बेस्ट साउंड मिक्सिंग – हेकसॉ रिज

इस कैटेगरी में जिन्हें नॉमिनेशन मिला –

अराइवल, हेकसॉ रिज, ला ला लैंड, रफ वन : ए स्टार वार्स स्टोरी, 13 घंटे।

बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल – वियोला डेविस (फेंसेस)

इस कैटेगरी में जिन्हें नॉमिनेशन मिला –

वियोला डेविस (फेंसेस), नाओमी हैरिस (मूनलाईट), निकोल किडमैन (लॉयन), ओक्टाविया स्पेंसर (हिडन फिगर्स), मिशैल विलियम्स (मैनचेस्टर बॉय द सी)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *