लंदन: थाइलैंड में एक ऐसा जानवर पैदा हुआ जिसके रूप ने सबको हैरत में डाल दिया। जानकारी मुताबिक थाइलैंड एक गांव में ऐसे जानवर ने जन्म लिया जिसकी शरीर की बनावट भैंसे जैसी है लेकिन बॉडी और धड़ मगरमच्छ की है।
इस जानवर को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आए। हांलाकि जन्म लेते ही इस जानवर की मौत हो गई। गांव के लोगों का मानना है कि यह जीव सारे गांव के अच्छे दिन लेकर आएगा। इस अजीबो-गरीब जानवर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं जिसने सभी को हैरान कर दिया है।