Wednesday , November 12 2025 5:34 PM
Home / News / चीन का खोजी यान चांद के अनदेखे हिस्से में उतरा

चीन का खोजी यान चांद के अनदेखे हिस्से में उतरा


चीन का अंतरिक्ष यान चांग 4 गुरुवार को चांद के सुदूर क्षेत्र पर उतरने वाला पहला यान बन गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, चाइना नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ने घोषणा कर बताया कि एक लैंडर और एक रोवर वाला अंतरिक्ष यान सुबह 10.26 बजे (बीजिंग समयनुसार) 177.6 डिग्री पूर्वी देशांतर और 45.5 डिग्री दक्षिण अक्षांश में चांद के अनदेखे हिस्से में उतरा जो पृथ्वी से कभी नजर नहीं आता।