नई दिल्ली: चीन और अमरीका के बीच चल रही तनातनी का असर चीन में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन में देखने को मिला । दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें साफ देखा जा रहा है कि कैसे अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग को इग्नोगर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की । पी.एम मोदी और ओबामा के रिश्ते की बात करें तो इन दोनों के बीच के रिश्ते काफी गहरे है ।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के राष्ट्रपति जैसे ही अमरीकी राष्ट्रपति से मिलने के लिए आगे बढ़े तो ओबामा उन्हें पूरी तरह नजरंदाज करते हुए पी.एम मोदी की तरफ आगे बढ़ गए और सबसे पहले मोदी जी से हाथ मिलाकर और मुस्कुरा कर उनका अभिवादन किया । इस साल जी-20 का शिखर सम्मेलन का ग्यारहवां संस्करण चीन के हांग्जो शहर में आयोजित किया गया।