टॉटन: दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डिविलियर्स ने भारतीय टीम के सिक्सर किंग युवराज सिंह का टी-20 मैचों का एक रिकॉर्ड ‘तूफानी’ तोड़ दिया। डिविलियर्स ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच के दौरान 20 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 46 रनों की पारी खेली, जिसके साथ ही उन्होंने 200 की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 30 रन की पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
इस मैच में डिविलियर्स के नाम टी-20 क्रिकेट में 200 (या ज्यादा) की स्ट्राइक रेट से 7 बार 30 या उससे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया। डिविलियर्स से पहले ये कारनामा युवराज सिंह ने किया था। युवराज सिंह 6 बार 200 या उससे ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 30 प्लस का स्कोर बना चुके हैं।
गौरतलब है कि शुक्रवार को टॉटन में खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को दूसरे टी 20 मैच में रोमांचक अंदाज में तीन रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 174 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। इसके जवाब में इंग्लैंड 20 ओवर के खेल में छह विकेट पर 171 रन ही बना सकी।