Monday , February 17 2025 4:03 AM
Home / Entertainment / डोनाल्ड ट्रंप के इनॉगरेशन इवेंट में परफॉर्मेंस देंगी ये एक्ट्रैस

डोनाल्ड ट्रंप के इनॉगरेशन इवेंट में परफॉर्मेंस देंगी ये एक्ट्रैस

14
मुंबई: एक्ट्रैस मनस्वी ममगई अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इनॉगरेशन इवेंट में आज डांस परफॉर्मेंस देंगी। रात 10 बजे से शुरु होने जा रहे 45वें राष्ट्रपति इनॉगरेशन इवेंट में मनस्वी पूरे 7 मिनिट तक क्लासिकल और बॉलीवुड डांस का मिक्सचर परफॉर्मेंस करेंगी।

मनस्वी का डांस सुरेश मुकुंद और उनके दोस्त कार्तिक प्रियदर्शन ने कोरियोग्राफ किया है। हाल ही में परफॉर्मेंस की तैयारी करते हुए मनस्वी के अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज भी शेयर की हैं।

बता दें कि मनस्वी के डांस परफॉर्मेंस के लिए एआर रहमान का ‘जय हो’, सिद्धार्थ कैटरीना का ‘काला चश्मा’, सलमान खान का ‘जुम्मे की रात’ और एक दो पंजाबी सॉन्ग्स को चुना है। इनके साथ ही मनस्वी ने साउथ के सॉन्ग को भी एड किया है। ताकि वो पूरी तरह से अपनी इंडिया के कल्चर को हाईलाइट कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *