Wednesday , December 4 2024 8:37 PM
Home / News / India / तुर्की में महसूस किए गए भूकंप के झटके

तुर्की में महसूस किए गए भूकंप के झटके


अंकारा: तुर्की में मनिसा प्रांत के तटवर्ती शहर इजमिर में शनिवार को भूकंप के झटके महसूूस किए गए जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 मापी गई।

तुर्की के आपदा और आपात प्रबंधन प्रेसीडेंसी के मुताबिक भूकंप का केंद्र मनिसा के सारुहानली में जमीन की सतह से दस किलोमीटर की गहराई में स्थित था। आसपास के शहरों में भी यह झटके महसूस किएगए। भूकंप से किसी के हताहत होने अथवा किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।