Wednesday , May 31 2023 2:29 AM
Home / News / India / 1 जनवरी से पूरे भारत में इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर सेवा प्रारंभ

1 जनवरी से पूरे भारत में इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर सेवा प्रारंभ

emgcyhelp-top-img स्थिति में मदद के लिए इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 112 आगामी जनवरी 2017 से पूरे भारत में काम करने लगेगा। पीटीआई की खबर के मुताबिक आपातकालीन स्थिति में 112 इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 112 से पुलिस, एम्बुलेंस और अग्निशमन सेवा तीनों से संपर्क किया जा सकेगा।

केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अमेरिका में इमरजेंसी नंबर 911 की तर्ज पर भारत में 112 नंबर को मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है कि किसी भी मोबाइल नंबर और लैंडलाइन नंबर से 112 डायल किया जा सकेगा और जिन नंबरों की सेवाएं अस्थायी तौर पर बंद कर दी गई हैं, उनसे भी 112 पर सम्पर्क करना मुमकिन होगा।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This