Saturday , April 20 2024 6:59 AM
Home / Sports / तीसरे टैस्ट में पाकिस्तान की इंग्लैंड पर बढ़त

तीसरे टैस्ट में पाकिस्तान की इंग्लैंड पर बढ़त

14
कप्तान मिसबाह उल हक की धैर्यपूर्ण पारी से पाकिस्तान शुक्रवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टैस्ट के तीसरे दिन लंच तक पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल करने में सफल रहा। इंग्लैंड के पहली पारी के 297 रन के जवाब में पाकिस्तान ने लंच तक पांच विकेट पर 336 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान को अभी 39 रन की बढ़त हासिल है।
मिसबाह 44 जबकि सरफराज अहमद 20 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। अजहर अली (139) के दिन की अंतिम गेंद पर आउट हुए। पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 257 रन से की। आलराउंडर क्रिस वोक्स ने वारविकशर के अपने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड को सुबह जल्द सफलता दिलाई जब उन्होंने यूनिस खान (31) को पवेलियन भेजा। उन्होंने लेग ग्लांस की कोशिश में विकेटकीपर जानी बेयरस्टा को कैच थमाया और आज 10 रन ही बना पाए।
मिसबाह ने ब्राड पर दो चौके मारे लेकिन इस तेज गेंदबाज ने असद शाफिक को बोल्ड कर दिया जो 18 गेंद खेलने के बाद भी खाता नहीं खोल पाए। इस समय पाकिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 296 रन था। मिसबाह और सरफराज ने इसके बाद टीम को बढ़त दिलाई और लंच तक और झटके नहीं लगने दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *