कुछ लोग बाथरूम में बहुत समय बिताते हैं। कई बार तो पार्टनर भी लड़कियों को ताने देने लगते हैं कि वह बाथरूम में ज्यादा खुश रहती हैं। लोग तो यह भी मानते हैं कि घर में सबसे सुकून दायक जगह बाथरूम ही है इसीलिए लोग बाथरूम में अखबार भी पढ़ते हैं। एक सवाल अक्सर हर किसी के दिमाग में यह बात आती हैं कि अक्सर लड़कियां बाथरूम में क्या-क्या सोचती हैं।
1. आज कौन सा दिन है
लड़कियां बा़थरूम में जाकर यह बात तो अक्सर सोचती हैं कि आज हफ्ते का कौन सा दिन है।
2. बाल धो लूं या नहीं
ब्यूटी को लेकर लड़कियां हर समय चिंता में रहती हैं। नहाने से पहले यह बात तो सोचती ही हैं कि आज मैं बाल धोऊं या नहीं।
3. आज क्या पहनूं
आज मैं बाहर जा रहीं हूं और कौन सी ड्रैस मुझ पर सूट करेगी। यह ड्रैस पहनूं या कुछ और पहनना चाहिए।
4. नहाने से पहले कर लू यह काम
कहीं जाना हो तो लड़कियां पहले से ही सारी तैयारी करने की बजाए सुबह यह सोचती है कि नहाने से पहले लैग्स पर शेव कर लेनी चाहिए। नहीं को ड्रैस की ग्रेस खत्न हो जाएगी।
5. क्या मैं मोटी हूं
लड़कियां नहाते समय यह बात तो अक्सर सोचती हैं कि क्या मैं सच में मोटी हो गई हूं। कल से पक्का एक्सरसाइज शुरू कर देती हूं।
6. अच्छी सिंगर हूं मैं
बाथरूम में जाकर हर किसी के अंदर का सिंगर जाग जाता है। लड़कियां अक्सर यह बात सोचती हैं कि मैं बुरा नहीं गाती। बस मुझे थोड़ी सी प्रैक्टिस की ही जरुरत है।