तोक्यो:जापान के एक छोटे से तटीय शहर में आज तेज हवाओं की वजह से एक रेस्तरां से भड़की आग की चपेट में कम से कम 140 इमारतें आ गई।
जापान के दमकल और आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि इटोइगावा शहर में आज सुबह एक रेस्तरां में आग लग गई।प्रति घंटे 56 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही हवाओं की वजह से भड़की आग दोपहर तक 140 घरों और दूसरी इमारतों तक फैल गई।दमकल और आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि मामूली रूप से घायलों की 2 खबरें मिली।प्रशासन ने 300 घरों से लोगों को निकालने का परामर्श जारी किया।इटोइगावा निगाता प्रांत में है जो कि तोक्यो से करीब 260 किलोमीटर दूर है।आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।