Sunday , January 26 2025 8:01 AM
Home / News / अनोेखी लाइब्रेरी की तारीफ करके फंसे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व PM, उड़ रहा मजाक
Tango Avenue Street Library

It’s amazing the things you see and learn when you’re door knocking. The Tango Avenue street library is a testament to the strong community we have throughout Warringah. 📚

Posted by Tony Abbott on Wednesday, March 20, 2019

अनोेखी लाइब्रेरी की तारीफ करके फंसे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व PM, उड़ रहा मजाक


ऑस्ट्रेलिया में एक अनोखी लाइब्रेरी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। इस लाइब्रेरी की तारीफ करने पर पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबट ट्रोस हो रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनका खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। यहां कुछ लोगों ने सड़क के किनारे छोटे-छोटे बॉक्स बनाकर उसमें किताबें रखी गई हैं। इन्हें लोग पढ़ने के लिए ले जा सकते हैं। इन्हें स्ट्रीट लाइब्रेरी नाम दिया गया है।
पूर्व प्रधानमंत्री टोनी टोनी ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने कहा कि इस तरह की लाइब्रेरी पहले कहीं और नहीं देखी। यह अपने आप में एक साहित्यिक आंदोलन की तरह है। हाल ही में टोनी बीच के किनारे टॉयलेट बनवाने की मांग को लेकर काफी चर्चित रहे थे। टोनी के मुताबिक- इस स्ट्रीट लाइब्रेरी से आप किताबें पढ़ने के लिए ले जा सकते हैं और रख भी सकते हैं। दिमाग की पर्तें खोलने के लिए किताबों से अच्छा कुछ नहीं हो सकता। आप दुनिया के बारे में जानना चाहते हैं तो किताबों के पास जाइए।
स्ट्रीट लाइब्रेरी के जरिए दूसरों की मदद करना बेहतरीन है। सिडनी में इस वक्त करीब 500 और पूरे ऑस्ट्रेलिया में एक हजार स्ट्रीट लाइब्रेरी हैं। टोनी का वीडियो सामने आने के बाद लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि टोनी जिस तरह से लाइब्रेरी को देखकर चकित हो रहे हैं, वह सिर्फ एक्टिंग है। वीडियो पर यह लिखवाना कि मैंने ऐसा पहले नहीं देखा, एक मजाक सरीखा लगता है। हो सकता है कि उन्होंने अभी-अभी ही इस बात का पता लगा हो।