मुंबई: इन दिनों फिल्म ‘बार बार देखो’ का गीत ‘काला चश्मा’ को देखने वालो की संख्या पांच करोड़ से ज्यादा हो गई। इस गीत को बादशाह, नेहा कक्कड़ और इंदीप बख्शी ने अपनी आवाज दी है। यह गीत 1990 के हिट पंजाबी गीत ‘तैनु काला चश्मा जंचता वे’ का हिन्दी एडिशन है।
फिल्मकार करण जौहर ने ट्विटर पर यह बात शेयर की है। उन्होंने लिखा, “पार्टी स्टार्टर अब राज कर रहा है। हॉफ सेंचुरी के रिकॉर्ड का समय। ‘काला चश्मा’ को पांच करोड़ बार देखा गया। ‘बार बार देखो’।”
फिल्म ‘बार बार देखो’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा जय का किरदार निभा रहे हैं, जो दीया की भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री कैटरीना कैफ से प्यार करते हैं। इसगाने में कैटरीना और सिद्धार्थ डांस करते नजर आ रहे हैं।