ऑस्कर विजेता अभिनेत्री एना हैथवे ने फिल्म निर्माता जोनाथन डेममे को पसंदीदा रेबेल ऐंजल कहते हुए उन्हें भावुक श्रद्धांजलि दी। द साइलेंस ऑफ द लैंब्स और फिलाडेल्फिया जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके डेममे का बुधवार को 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। उन्हें कैंसर था। वेबसाइट बीफास्टटेलीग्राफ डॉट कॉ डॉट यूके के मुताबिक, डेममे की 2008 की फिल्म रेचल गैटिंग मैरिड में काम कर चुकी हैथवे ने इंस्टाग्राम पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
हैथवे ने एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, प्यारे जेडी (जोनाथन डेममे) इस पल मुझे शब्द नहीं मिल रहे। मैं रोशनी की बहुत आभारी हूं कि आपको हर जगह देख पा रही हूं।