हैदराबाद. आईपीएल 9 के 18th मैच में डेविड वॉर्नर की सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड मिलर की किंग्स इलेवन पंजाब को 5 विकेट से हरा दिया। पंजाब की टीम ने जीत के लिए 144 रन का टारगेट दिया था, जिसे हैदराबाद ने 17.5 ओवर में 13 बॉल बाकी रहते ही हासिल कर लिया। इस मैच में जहां हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टीम की जीत में खास रोल निभाया, तो वहीं पंजाब के कप्तान डेविड मिलर मैच में केवल 9 रन बनाकर असफल रहे। टूर्नामेंट में हैदराबाद की टीम की ये लगातार तीसरी जीत है।
जीत से क्या हुआ फायदा…
– इस जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के पांच मैचों में तीन जीत के साथ 6 प्वाइंट हैं। और प्वाइंट्स टेबल में वो तीसरे नंबर पर है।
– वहीं 5 मैचों में चार हार के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के केवल दो अंक हैं और प्वाइंट्स टेबल में वो लास्ट नंबर पर है।
कौन रहे हैदराबाद की जीत के हीरोः
मुस्तफिजुर रहमान- 4 ओवर/ 9 रन/ 2 विकेट
डेविड वॉर्नर- 31 बॉल/ 59 रन (7 चौके, 3 छक्के)
शिखर धवन- 44 बॉल/ 45 रन (4 चौके)
मोइजेज हेनरिक्स- 4 ओवर/ 33 रन/ 2 विकेट
कौन बने पंजाब की हार के विलेनः
मुरली विजय- 2 रन
डेविड मिलर- 9 रन
ग्लेन मैक्सवेल- 1 रन
काइली एबॉट- 3 ओवर/ 34 रन/ 0 विकेट
कैसी थी किंग्स इलेवन पंजाब की इनिंग
– टॉस हारकर पहले खेलने उतरी पंजाब की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 143 रन ही बना पाई।
– पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं थी और थोड़ी-थोड़ी देर में उसके विकेट गिरते रहे।
– लेकिन शॉन मार्श के 40 रन और आखिरी ओवर्स में निखिल नाइक (22) और अक्षर पटेल (36*) के बीच हुई 50 रन की पार्टनरशिप की बदौलत पंजाब 143 रन बना पाई।
– हैदराबाद के लिए हेनरिक्स और मुस्तफिजुर ने 2-2 जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 1 विकेट लिया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website