कोलकाता: विराट कोहली की टीम इंडिया और इयोन मॉर्गन की इंग्लिश टीम के बीच की यह तीन वनडे मैचों की सीरीज इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी है। तीन वनडे मैचों के दौरान एक ऐसा रिकॉर्ड कायम हो गया जो आज तक किसी भी सीरीज में नहीं बना बना। भारत-इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बना दिया है। इस सीरीज में कुल 2090 रन बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड एशिया इलेवन और अफ्रीका इलेवन के बीच 2007 में भारत में खेले गए तीन मैचों के अफ्रो-एशिया कप के नाम दर्ज था, उस वक्त तीन मैचों में कुल 1892 रन बने थे।
पुणे में पहले वन-डे में कुल 706 रन बने थे। इंग्लैंड के 350/7 के जवाब में भारत ने 7 विकेट पर 356 रन बनाकर 3 विकेट से यह मैच जीता था। कटक में दूसरे वन-डे में कुल 747 रन बने थे। भारत के 381/6 के जवाब में इंग्लैंड 8 विकेट पर 366 रन बना पाया था। शुरुआती दो मैचों में भारत-इंग्लैंड टीम के बीच 1453 रन बने थे और उन्हें विश्व कीर्तिमान को तोडऩे के लिए कोलकाता वनडे में 440 रनों की जरुरत थी।
कोलकाता: विराट कोहली की टीम इंडिया और इयोन मॉर्गन की इंग्लिश टीम के बीच की यह तीन वनडे मैचों की सीरीज इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी है। तीन वनडे मैचों के दौरान एक ऐसा रिकॉर्ड कायम हो गया जो आज तक किसी भी सीरीज में नहीं बना बना। भारत-इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बना दिया है। इस सीरीज में कुल 2090 रन बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड एशिया इलेवन और अफ्रीका इलेवन के बीच 2007 में भारत में खेले गए तीन मैचों के अफ्रो-एशिया कप के नाम दर्ज था, उस वक्त तीन मैचों में कुल 1892 रन बने थे।
पुणे में पहले वन-डे में कुल 706 रन बने थे। इंग्लैंड के 350/7 के जवाब में भारत ने 7 विकेट पर 356 रन बनाकर 3 विकेट से यह मैच जीता था। कटक में दूसरे वन-डे में कुल 747 रन बने थे। भारत के 381/6 के जवाब में इंग्लैंड 8 विकेट पर 366 रन बना पाया था। शुरुआती दो मैचों में भारत-इंग्लैंड टीम के बीच 1453 रन बने थे और उन्हें विश्व कीर्तिमान को तोडऩे के लिए कोलकाता वनडे में 440 रनों की जरुरत थी।