इस्लामाबाद: चीन और पाकिस्तान दोनों देशों ने शुरुआत से ही परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत की सदस्यता का जोरदार ढंग से विरोध जारी रखा है । इसी बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कल कहा है कि भारत ने अगर अपना परमाणु भंडार बढ़ाया तो पाकिस्तान उसे जवाब देने के लिए तैयार है ।
अजीज ने कहा है कि उसे भारत और अमरीका की दोस्ती से कोई परेशानी नहीं है बल्कि पाकिस्तान नहीं चाहता कि भारत और अमरीका की दोस्ती का नतीजा भारत के परमाणु भंडार में वृद्धि के तौर पर हो । उन्होंने कहा है कि अमरीका की दोस्ती से भारत-पाक के बीच रणनीतिक दूरियां नहीं बढ़नी चाहिए । अगर ऐसा होता है तो हमें भी इसकी प्रतिक्रिया देनी होगी । अमरीका को भारत के साथ अपने रिश्तों को आगे बढ़ाने से पहले रणनीतिक स्थिरता को भी ध्यान में रखना चाहिए । उन्होंने कहा कि अगर अमरीका चाहता है कि हम सकारात्मक रुख अपनाएं तो उनसे भारत को भी इस बात के लिए राजी करना होगा कि वह अपना परमाणु जखीरा न बढ़ाए और तनाव कम कर विवादों को हल करने की कोशिश करे ।